आदरणीय महोदय,
दिनांक 12.01.2024 को “बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना” के अंतर्गत देहरादून क्षेत्र से संबद्ध हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से महिला वर्ग से सुश्री निकिता (प्रथम स्थान)और पुरुष वर्ग से कन्हैया कुमार (द्वितीय) को क्रमश: रुपए 11000/- और रुपए 7500/- की धनराशि प्रदान की गई । यह कार्यक्रम बी.एस. एम. पी.जी. लॉ कॉलेज, रुड़की में श्री नेत्र मणि, क्षेत्रीय प्रमुख और श्री मनोहर लाल शर्मा, अध्यक्ष, प्रबंध समिति बी एस एम पी जी कॉलेज व श्री ममतेश शर्मा, उपाध्यक्ष के करकमलों द्वारा धनराशि सहित पासबुक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
श्रीमती रेणु यादव ने इस अवसर पर ” हिंदी में रोजगार के अवसर” पर व्याख्यान दिया।
देहरादून क्षेत्र द्वारा इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विधाओं के 10 टॉपर्स को भी उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री नेत्र मणि, क्षेत्रीय प्रमुख ने श्री मनोहर लाल शर्मा, अध्यक्ष, बी एस एम कॉलेज को बड़ौदा सैलरी पैकेज का प्रस्ताव दिया गया। साथ ही POS IPG,QR Code, BCMS के संबंध में बताया गया और बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़ने का आग्रह किया ।
श्री सुभाष जाटव, वरिष्ठ प्रबंधक, मालवीय चौक शाखा ने विशेष रूप से उक्त कार्यक्रम के सहभगिता की ।
भवदीय,
रेणु यादव
प्रबंधक
देहरादून क्षेत्र