आज दिनांक 10 जनवरी 2024 को विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा के द्वारा उपस्थित स्वयं सेविकाओं के पांच ग्रुप बनाए गए जिन्हें देश के महान व्यक्तियों के नाम से अंबेडकर ग्रुप ,गांधी ग्रुप, नेहरू ग्रुप, भगत सिंह ग्रुप और सुभाष ग्रुप के नाम से रखे गए प्रत्येक समूह को एक ग्रुप लीडर बनाया गया तथा सभी को जानकारी दी कि आप अलग-अलग स्थान पर जाकर अलग-अलग समूह बनाकर ग्राम ढंडेरा में जाकर गांव वालों को डिजिटल लिटरेसी के बारे में जानकारी दें स्वयंसेविकों ने ढंडेरा क्षेत्र वासियों के घर-घर जाकर डिजिटल साक्षरता अभियान चलाया जिसमें उन्होंने वहां के क्षेत्र वासियों को डिजिटल साक्षरता के अंतर्गत जैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना और ऑनलाइन टिकट बुक करना, अकाउंट ओपन करना एटीएम चलाना, ऑनलाइन पेमेंट करना, ऑनलाइन स्टडी एवं मोबाइल चलाना आदि जानकारियां ढंडेरा वासियों को दी और सभी स्वयंसेविकों ने अवेयरनेस फॉर डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम जैसे ऑनलाइन पेमेंट करना, फोन चलाना, बैंक में अकाउंट खोलना, ऑनलाइन ऑर्डर करना, ऑनलाइन ट्रेन देखना ,वह टिकट बुक करना, जीमेल पर अकाउंट नंबर सेव करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना ,ऑनलाइन टीचिंग यूट्यूब पर दिखाना, यूट्यूब पर सिलाई की नई डिजाइन देखना, यूट्यूब पर कुकिंग सीखना, ऑनलाइन वीडियो कॉल करना और ऑनलाइन भजन सुनना आदि प्रकार की जानकारियां डिजिटल साक्षरता के अंतर्गत स्वयंसेविकों ने पूरे गांव ढंडेरा में घर-घर जाकर लोगों को डिजिटल साक्षरता से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई और स्वयंसेविकों ने ढंडेरा क्षेत्र वासियों को किसी भी प्रकार के लालच में न आकर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना नंबर इत्यादि आदि ने बताएं कुछ व्यक्ति लालच में जाकर अकाउंट आदि लिंक मोबाइल पर ओटीपी को बता देते हैं वह किसी भी अनजान व्यक्ति को ना बताएं किसी भविष्य में अनावश्यक रूप से होने वाले परेशान से बचा जा सके उन्होंने ढंडेरा ग्राम वासी को एटीएम कैसे चलाया जाता है इसकी जानकारी दी और किसी भी व्यक्ति को सीक्रेट कोड नंबर ने बताने की सलाह दी इसी के साथ-साथ सेवा द्वारा ढंडेरा ग्राम वासियों को अक्षर ज्ञान भी कराया और बताया कि हम अपनी जमा पूंजी को क्षण भर में छोटी सी गलती के कारण खो देते हैं। आज के कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी कुमारी पायल गोयल एवं श्रीमती कंचन तिवारी शिविर में उपस्थित रही और दोनों ने सभी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
