आगामी पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 सोमवार (दिनांक 22 जनवरी 2024) को श्री रामलला के बाल रुप की श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देश के साथ-साथ रुड़की में हर घर अक्षत वितरण अभियान जोर शोर से चल रहा है, आदर्शनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की की विवेकानन्द शाखा बस्ती के सहयोग से निधि संग्रह अभियान की तरह ही अक्षत वितरण अभियान हर्षोल्लास के साथ जारी है, शाखा टोली ने जानकारी दी कि 31 जनवरी को दुर्गा मंदिर में अक्षत कलश की पूजन यात्रा से अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई, अभियान प्रमुख ऋषिपाल जी ने जानकारी दी कि हमने आदर्श नगर में बस्ती के वृहद विस्तार को देखते हुए अक्षत वितरण हेतु चार टोलिया बनाई है, अभियान प्रबन्धक डॉ0 नवीन सैनी ने जानकारी दी कि आज तक हमारी चारों टोली बस्ती के 1282 परिवारों से सम्पर्क कर अक्षत वितरण कर चुकी है और लगभग कल तक बस्ती का अभियान समाप्त हो जाएगा,टोलियों द्वारा 22 जनवरी को दीपावली मनाने और कम से कम 11 दीपक जलाने का अनुरोध किया जा रहा है
,अभिलेख प्रमुख श्री धर्मवीर शर्मा जी ने प्रत्येक दिन के अक्षत वितरण की सूक्ष्म जानकारी व लिफाफे बनाने से लेकर मंदिर के चित्रों के वितरण की प्रक्रिया साझा की, टोली नायक मनीष शर्मा,नीरज अग्रवाल, अश्वनी कौशिक,अनिल लाला जी ने अभियान के अनुभवों एवं रामभक्तों के उत्साह को विस्तार से बताया कि राम भक्तों की टोली जहां भी अक्षत वितरण एवं निमंत्रण हेतु जाती है वहां उनका जोर शोर से स्वागत किया जा रहा है, राम भक्त 23 जनवरी के बाद अयोध्या जाने हेतु उत्साहित भी हैं, उक्त सभी टोलियों में श्री त्रिभुवन सैनी, महेश्वर सैनी ,आकाश गोयल,अनुराग त्यागी,सुभाष कश्यप, सचिन कश्यप,गुड्डू सोलंकी,शोभित गौतम,सचिन नामदेव, टोनी गंगाभक्त,धनवेंद्र मिश्रा,धीर सिंह आदि वितरण में सहयोग कर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं