रुड़की। नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 18 वें विशेष आवासीय शिविर का उद्घाटन करते हुये लक्सर नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन अम्बरीश गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता हैं। राजकीय प्राथमिक विधालय हस्तमौली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवियों को सम्बोधित करते हुये अम्बरीश गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास की योजना है। जिसमें बच्चों का चहुँमुखी विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पंवार ने राष्ट्रपति पुरस्कृत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बारे में बताते हुये कहा कि यहाँ सभी गतिविधियों का संचालन पूर्ण मनोयोग के साथ किया जाता है। उन्होंने विधालय की शैक्षिक गुणवत्ता एवम् अनुशासन की मुक्तकंठ से प्रसंशा की। कालेज प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है जिसके बल पर उत्तराखंड की एकमात्र राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं। उन्होंने कहा कि 07 दिन के आवासीय शिविर में शिविरार्थियों के कार्य व्यवहार में शत प्रतिशत बदलाव देखने को मिलेगा।
ग्राम प्रधान एवम् ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष चौ0 महीपाल सिंह ने कहा कि खादर क्षेत्र के नेशनल कन्या इण्टर कालेज की बदौलत आज इस क्षेत्र सैकडों बालिकाऐं अच्छे-अच्छे पदों को सुशोभित कर रही है मास्टर सुभाष चन्द शर्मा ने कहा कि यह राष्ट्रीय सेवा योजना की ही देन है कि ये सभी बालिकाऐं निसंकोच आज मंच संचालन से लेकर सभी कार्यों का बखूबी सम्पादन कर रही हैं। गाँव के सम्मानित सरदार कश्मीर सिंह ने शिविर के लिये हस्तमौली का चयन करने के लिये आभार व्यक्त किया तथा ग्रामीणों की ओर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाऐं तथा सुरक्षा मुहैय्या कराने का वचन दिया। शिविर का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया तथा स्वंयसेवियों ने लक्ष्य गीत से शिविर की शुरूआत की राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। शिविर में अंजुली गुप्ता, सरदार स्वर्ण सिंह, सरदार बलविन्द्र सिंह, हैडमास्टर अजय चौधरी, सरदार सतनाम सिंह, राजेश, सरदार मुख्त्यार सिंह, कुलजीत सिंह, अवरिन्द्र सिंह, लखवन्त सिंह, गुरजन्ट सिंह, नरेन्द्र कौर, अजमेर सिंह, नीटू, सलोचना देवी, सचिन रावल, विशाल भाटी, राजेश गुप्ता, ओमपाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।