Latest Update

धूम्रपान रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाया जाना जरूरी

बहादराबाद। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेनिंग पीआरआई बहादराबाद ब्लॉक में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव व बीमारियों एवं {तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) अधिनियम 2003 की मुख्य धाराओं 4,5,6 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । एएनएम, आंगनवाड़ी आशाएं स्वास्थ्य विभाग की टीम वीडियो द्वारा स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। उनको आगे किस प्रकार से हम अच्छे प्रकार से लोगों को सुविधा दे सकें। बहुत सारी बातें बताई गई। खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने कहा है कि तंबाकू का सेवन मुख, गला, फेफड़ा, गला, कंठ, खाद नली, गुर्दे आदि स्थानों में कैंसर पैदा कर सकता है। इनके सेवन से हृदय एवं रक्त संबंधी बीमारियां खतरा बढ़ जाता है। धूम्रपान के कारण देश में प्रति वर्ष बड़ी संख्या में लोगों की मौत होती है। इसे रोकने के लिए जागरुकता की जरुरत हैं। युवा पीढ़ी को इस ओर ध्यान देने की अधिक आवश्यकता है।

कार्यशाला में खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल, डॉक्टर सुबोध जोशी व बहादराबाद प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी एसएस तोमर, सीएससी हेड डॉक्टर सुबोध जोशी, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के अधिकारी डॉक्टर सुनील राणा, विनोद कुमारी,तृषा , रोहित, एनटीसीपी हरिद्वार व सलाम मुंबई फाउंडेशन की सहयोगी संस्था लोक सेवा संस्थान हरिद्वार अध्यक्ष मनोज कुमार पाल , ब्लॉक से अनुज चौहान , अनिल नेगी आदि का सहयोग रहा।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज