Latest Update

रुड़की। रुड़की में 9 वर्ष पूर्व डी ए वी कॉलेज के खेल मैदान के समीप बम धमाके में मारे गए 11 वर्षीय छात्र तुषार धीमान को आज उनके कृष्णा नगर स्थित आवास पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका स्मरण किया गया। साथ ही बम धमाके के साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश न किए जाने पर सरकार के खिलाफ असंतोष भी व्यक्त किया गया।

इस मौके पर बोलते हुए लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि 6 दिसंबर 2014 को हिंदू संगठनों की ओर से डीएवी कॉलेज के खेल मैदान में शौर्य दिवस मनाया जा रहा था कि इसी बीच समीप में ही एक बम धमाके में छात्र तुषार धीमान की मौत हो गई थी । अफसोस है कि भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआई ए आज 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी बम धमाके के साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश नहीं कर पाई और न ही सरकारों की ओर से पीड़ित परिवार के लिए की गई सरकारी घोषणाओं को पूरा किया गया। शुरू से ही हिन्दू संगठनों की चुप्पी भी पीड़ित परिवार को काफी असहज कर रही है।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में छात्र तुषार के पिता सतीश धीमान, माता किरण देवी, समाजसेवी कुलदीप सूर्यवंशी, भाई आदेश धीमान, पवन सैनी, सौरभ ,पूजा धीमान, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज