Latest Update

हरिद्वार विश्वविद्यालय में जिला खो-खो चेम्पियनशिप 2023 का आयोजन

आज हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुड़की में अंडर-18 प्रथम जिला खो-खो चेम्पियनशिप 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समय सिंह सैनी पूर्व प्रधानचार्य सुभाष चंद्र हाईस्कूल बाकरपुर हरिद्वार एवं अश्विनी सैनी चेयरमेन महर्षि दयानंद मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट धनोरी के द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।जिला खो-खो प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले की विधान सभाओं के झबरेड़ा, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, बहादराबाद, खानपुर के 14 स्कूल, कालेज और क्लब से 402 से अधिक छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्र वर्ग में प्रथम स्थान स्काई वर्ल्ड स्कूल, रूड़की, दूसरा स्थान के.वी. वन स्कूल, रूड़की और तीसरा स्थान संयुक्त रूप से शिवालिक पब्लिक स्कूल, रुड़की व हिमालय स्पोर्टस ऐकडमी, रूड़की ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान शिवालिक पब्लिक स्कूल, रुड़की, द्वितीय स्थान मां सरस्वती स्कूल, बहादराबाद और संयुक्त रूप से तृतीय स्थान स्काई वार्ड स्कूल, रुड़की और सेफफील्ड स्कूल, कलियर ने प्राप्त किया।निर्णायक समिति में राम रोड़, श्याम अली, प्रियांशु रोड एवं कबीर के द्वारा बहुत ही सुंदर निर्णय किए गए। सचिव चेंपियन सूरज रोड ने बताया कि 30 छात्र व छात्राओ का चयन आगामी कैंप के लिए किया गया है जिसमें से राज्य स्तरीय जिला हरिद्वार की टीम चुनी जाएगी। विष्वविद्यालय के चांसलर श्री सत्येन्द्र गुप्ता जी के द्वारा विजेता एवं उपविजेता विजेता टीम का प्रोत्साहन व मार्गदर्षन बढाया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर प्रो0 चांसलर श्री नमन बंसल, उप-कुलपति प्रो0 (डा0) श्रीमति रमा भार्गव, डायरेक्टर- डा0 विपिन सैनी, ओ0एस0डी0-अभिनव भटनागर, रजिस्ट्रार-ले0 सुमित चौहान, डा0 यषवीर सिंह एवं अन्य षिक्षक गण, कार्यकारी जिला अध्यक्ष मास्टर रजनीश सैनी, सचिव चौधरी सूरज रोड, सह सचिव आशीष सैनी, कोषाध्यक्ष चंचल रोड के द्वारा पुरस्कार वितरण करते हुए प्रमाण पत्र, मेडल और ट्राफी प्रदान की गयी एवं इसके साथ ही प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। आयोजक समिति से अध्यक्ष जहीर अहमद, उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष चंचल रोड, वित्त सचिव शोभित चौधरी, संयुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार, सदस्य गोपाल सिंह, इमरान सादिक, सेम अली उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज