दिनांक 31.10.2023 को बाजूहेडी स्थित हरिद्वार विश्वविद्यालय, रूड़की के परिसर में गंगा माता चेरीटेबल ट्रस्ट तथा हरिद्वार विश्वविद्यालय के सहयोग से निःषुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डा0 पुजा जैन, मदनपाल तथा अन्य स्टाफ के सहयोग द्वारा संस्थान के कर्मचारी एवं आस-पास के गावों के लगभग 88 ग्रामीणों के नेत्रों की जांच कर आवश्यकतानुसार व उनकी टीम ने नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें निःषुल्क चिकित्सकीय परामर्श व दवाई वितरित की तथा मोतिया बिंद से ग्रस्त 20 ग्रामीणों को निःषुल्क आॅपरषन के लिए गंगा माता चेरीटेबल अस्पताल हरिद्वार के लिए रेफर किया गया।
इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उदघाटन विश्वविद्यालय के चांसलर श्री सत्येन्द्र गुप्ता, प्रा0 चांसलर श्री नमन बंसल ने किया और ग्रामीणों को ऐसे चिकित्सा शिविरो में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलपति महोदय ने कहा कि हरिद्वार विष्वविद्यालय उत्कृष्ट षिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र-सेवा तथा मानव सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में उप-कुलपति प्रो0 डा0 श्रीमति रमा भार्गव, डायरेक्टर-डा0 विपिन सैनी, ओ0एस0डी0-अभिनव भटनागर, रजिस्ट्रार-सुमित चैहान, डा0 यषवीर सिंह एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।