रुड़की -खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र के खादर क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण बाईपास की एक बड़ी सौगात लक्सर भूर्णी कुआं खेड़ा बाईपास के रूप में दी गई है इस मार्ग को चौड़ीकरण के साथ ही इसका सौंदर्य करण भी करने का काम किया जाएगा जिसका शिलान्यास आज वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक खानपुर उमेश कुमार के द्वारा किया गया । इस मार्ग को सवा 8 करोड़ लाख की कीमत से तैयार किया जाएगा जिसका लाभ खादर इलाके के दर्जनों गांवों को सीधा मिलने वाला है इस मार्ग के शिलान्यास के साथ ही खादर के क्षेत्र में खुशी की लहर है और जो सौगात खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा जनता को दी गई है उससे उन्हें बड़ी राहत आने वाले समय में मिलने वाली है गौरतलब है कि लक्सर से कुंआखेड़ा पुरानी मार्ग काफी बदहाल स्थिति में पिछले 20 वर्षों से था जिसकी लगातार बड़ी मांग यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों के द्वारा खानपुर विधायक उमेश कुमार से की गई थी खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया कि यह मार्ग न जाने कितने मासूम ,महिलायें बुज़ुर्ग चोटिल हुए कई लोग मौत की आगोश में समा गए । इसी कारण विधायक खानपुर उमेश कुमार ने एलान किया था कि 2 साल के भीतर इस मार्ग को हर हालत में बनाया जाएगा यह बात उमेश कुमार की सच साबित हुई और उमेश कुमार ने डेढ़ साल के भीतर यह अपने कार्यकाल में इस मार्ग को पास कराकर खानपुर विधानसभा में अपना डंका बजा दिया । आज वरिष्ठ पत्रकार में विधायक खानपुर उमेश कुमार के द्वारा इस मार्ग का शिलान्यास किया गया उमेश कुमार के शिलान्यास से पहुंचने से पहले जगह-जगह स्थानीय लोगों ने खुशी में उमेश कुमार का जोरदार स्वागत आतिशबाजी ,ढोल नगाडो के साथ किया औऱ उमेश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए यही नहीं इसके बाद उमेश कुमार ने एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खादर क्षेत्र को यह बड़ी सौगात है और आने वाले समय भी पूरी खानपुर विधानसभा को एक मॉडल के रूप में उत्तराखंड की पटल पर रखने का काम करेंगे उमेश कुमार ने कहा है कि चुनाव में जो वादे उन्होंने जनता से किए थे उन्हें पूरा और साकार करने का काम किया जा रहा है




























