Latest Update

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचार विभाग रुड़की द्वारा गंगा कुंज में हिमालय हुकार, पांचजन्य, ऑर्गेनाइजर के पाठकों का डॉक्टर गौतम वीर सिंह की अध्यक्षता में पाठक सम्मेलन किया गयाl

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचार विभाग रुड़की द्वारा गंगा कुंज में हिमालय हुकार, पांचजन्य, ऑर्गेनाइजर के पाठकों का डॉक्टर गौतम वीर सिंह की अध्यक्षता में पाठक सम्मेलन किया गयाl मुख्य वक्ता रणजीत सिंह ज्याला संपादक हिमालय हुंकार ने कहा पत्र पत्रिकाओं ने हमेशा ही समाज में एक जन जागरण का काम किया है बड़ी संख्या में आज भी पाठक अनेक पत्र पत्रिकाओं से अनेक प्रकार का ज्ञान प्राप्त करते हैं भले ही आज सोशल मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक चैनल का भी अपना महत्व हो परंतु समाचार पत्र और पत्रिकाएं हमेशा अपना स्थान रखती रही है lआज भी हम देखते हैं की बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक हर आयु का व्यक्ति अनेकों प्रकार की किताबें चाहे वह उपन्यास के रूप में हो चाहे कहानी के रूप में हो चाहे कविता के रूप में हो चाहे संस्मरण के रूप में हो और चाहे अखबार के ही रूप में क्यों ना हो अथवा किसी मैगजीन के रूप में हो उसे पढ़ना पसंद करते हैं और वहां से ज्ञान के साथ-साथ मनोरंजन भरी दुनिया का भी आनंद लेते हैं आज प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अनेक प्रकार के पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से विद्यार्थी अपनी तैयारी करते हैं किसले कुमार प्रांत प्रचार प्रमुख ने कहा कवि और लेखकों के अपने-अपने काव्यात्मक ग्रंथ छपते हैं जिनको बड़ी संख्या में पाठक पसंद करते हैं और उसके माध्यम से अनेकों प्रकार की जानकारियां प्राप्त करते हैं संघ भी अनेक पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से समाज और राष्ट्र के अंदर जन जागरण का काम कर रहा है अनेक ऐसे स्थानो पर जहां पर संचार साधनों की कमी है वहां अपनी पत्रिकाओं के माध्यम से समाज को नई-नई जानकारियां देने का काम कर रहा है सीमांत क्षेत्रों में आज हिमालय हुंकार के माध्यम से अनेक प्रकार की जानकारियां पाठकों तक पहुंच रही है उक्त उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के प्रांत प्रचार प्रमुख किसलय कुमार ने पाठक सम्मेलन में बोलते हुए व्यक्त किये। अध्यक्ष उद्बोधन में पाठकों से प्राप्त सुझाव को पत्रिका में सम्मिलित करने को कहा गया की देश समाज संस्कृति तथा समाज के सकारात्मक कार्यों ,वर्तमान तथा भविष्य की चुनौतियां तथा प्रेरणादायक कार्यों को मुख्यतः प्रकाशित करें संचालन विवेक कंबोज द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉक्टर गिरिराज सिंह, डॉक्टर अजीत सिंह, राजेश सैनी, प्रदीप पाल ,नवीन जैन एडवोकेट, राजकुमार, अनुज, संदीप तोमर ,संजय धीमान , मुख्यतः उपस्थित रहे सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पत्रिकाओं के पाठक बनने का आग्रह किया गयाl

 सहदेव सिंह पुंडीर 

जिला प्रचार प्रमुख रुड़की

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS