Latest Update

अज्ञात ठगो ने गंगाजल का प्रसाद पिलाकर लगभग दो तोले के सोने के कुंडल एवं ₹1000 लेकर फरार

रुड़की, 1 अक्टूबर 2023 मोहल्ला रामनगर निवासी स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार शशि कुमार सैनी की पत्नी गीता सैनी की गत बीती साय दो अज्ञात ठगो मैं ने गंगाजल का प्रसाद पिलाकर लगभग दो तोले के सोने के कुंडल एवं ₹1000 लेकर फरार हो गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बाबत मौला रामनगर निवासी शशि कुमार सैनी ने थाना अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह को दी गई तहरीर में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी गीता सैनी कल शाम 6:30 बजे के लगभग अपने घर से घर का घरेलू सामान लेने रामनगर शिव चौक गई थी अचानक रास्ते में आहूजा शूज की शॉप के निकट एक अधेड़ अज्ञात सांवले रंग का व्यक्ति उनको रास्ते में रोकड़ पूछने लगा कि आप किसी डॉक्टर रेखा के घर को जानती है क्या उनके द्वारा मना करने के बावजूद भी अचानक एक और दूसरा अन्य युवक जिसकी उम्र लगभग 25 26 साल की थी वहीं पर आ गया उससे भी वह अज्ञात व्यक्ति वही बात पूछने लगा और फिर धीरे-धीरे दोनों को वह अपने बारे में बताने लगा कि वह धार्मिक किस्म का व्यक्ति है और आप लोग भी बड़े ही धार्मिक हो इस तरह उसने उन दोनों को पांच-पांच रुपए का प्रसाद लाने के लिए भी बोला उसने अपने हाथ में गंगाजल का पानी सा निकाल कर पीने को दे दिया जिसे पीकर गीता सैनी थोड़ा होश हवास में नहीं रही और उसे अज्ञात व्यक्ति के बार-बार कहने पर उसने उसे सोने के दोनों कानों के कुंडल उतरवा लिए और सामान के लिए नगदी के पैसे भी लगभग ₹1000 लेकर फरार हो गए हो तो दोनों ठग साजिश के तहत मिलकर कार्य कर रहे थे शशि कुमार सैनी ने लिखित तहरीर में अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सम्मोहन की विधि अपना कर सोने के कुंडल और नगदी लेकर फरार हो गए हैं इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने भरोसा दिलाए कि आगे कार्य करने वाले व्यक्तियों को किसी भी दशा में बक्सा नहीं जाएगा और इस प्रकरण की बहुत गंभीरता से जांच कर कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा घटना के तहरीर थाना गंग गंग नहर कोतवाली में दी गई है शशि कुमार सैनी मौ रामनगर रुड़की

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS