![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2022/05/pf-sbharat.gif)
*संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के सत्संग से सीखने की जरूरत, पूर्व राज्य मंत्री एवं बसपा के दिग्गज नेता सुबोध राकेश ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज का विकास हो सकेगा।*भगवानपुर।* विधानसभा भगवानपुर ग्राम बहेडेकी सैदाबाद में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के आश्रम प्रांगण में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का सत्संग का आयोजन किया गया। पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने विधिवत् रुप से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने यह सिद्ध कर दिया था कि अगर व्यक्ति का मन साफ हो तो वह ईश्वर को किसी भी रुप में पा सकेगें। इस शुभ अवसर पर लोकेश करनवाल, धर्मदास,राजन मास्टर ,डॉ सतीश करनवाल जी, रंजीत दास गुरु जी,आनंद सागर जी, बबलू प्रधान जी, पिंटू कुमार,प्रमोद कुमार,राजेश मिस्त्री,मास्टर देवी चंद, मिंटू करनवाल, मास्टर सतीश कुमार, विनोद कुमार, मास्टर शिवलाल, मांगेराम सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।