आज प्राधिकरण द्वारा नारसन बॉर्डर के पास अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को प्राधिकरण टीम, तहसील तथा पुलिस बल की उपस्थित में ध्वस्तीकरण कार्यवाही की गई।

मौक़े नियुक्त मजिस्ट्रेट, डी एस रावत सहायक अभियंता, संजीव अग्रवाल अवर अभियंता, अभिजीत सेनी टी एस, रविकुमार तथा गोविंद तथा पुलिस बल उपस्थित था। उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कालोनियों को ध्वस्त किए जाने के विरुद्ध अभियान चलाये के निर्देश दिये गये हैं ।




