
*रात के अंधेरे घर में घुसकर अज्ञात चोर ले उड़ा था ₹80000/-*
*पुलिस टीम ने अभियुक्त को नगदी सहित दबोचा*
*थाना कलियर*

दिनांक- 10.09.2023 को शकील निवासी शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला थाना कलियर द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 09.09.2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में घर में घुसकर अलमारी से ₹80000/- चोरी कर लिये। सूचना पर थाना कलियर पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये व संकलित सूचना के आधार पर दिनांक 11.09.2023 को अभियुक्त अमजद उर्फ मोना को चोरी की धनराशि में से ₹79773/- के साथ दबोचा। विधिक कार्यवाही जारी है।

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ 0सं0 361/23

धारा- 380/411/457 भादवि
*नाम पता अभियुक्त-*

1- अमजद उर्फ मोना पुत्र फजल निवासी शिवदासपुर उर्फ तेल्लीवाला थाना कलियर
*बरामदगी का विवरणः-*

कुल ₹79773/- व पर्स

*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- थानाध्यक्ष जहांगीर अली

2- प्रभारी चौकी धनौरी विनय मोहन द्विवेदी
3- कांस्टेबल अमित कुमार
4- कांस्टेबल दौलत चौहान
5- कांस्टेबल विरेन्द्र यादव

6- कांस्टेबल वसीम अहमद