Latest Update

सरकार बदलने की शक्ति रखते हैं कर्मचारी*…. बी0पी0 सिंह रावत  *पुरानी पेंशन बहाली के लिए 1 अक्टूबर को किया जायेगा मुख्यमंत्री आवास का घेराव*

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा 1 अक्टूबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इसका माहौल बनाने के लिए के एल डी ए वी डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित मोर्चे की विशाल पेंशन संगोष्ठी में बोलते हुए मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा कि पूरे देश में पेंशन बहाली का आंदोलन इस समय पूरे जोरों पर है और सभी विभागों के कर्मचारी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं परंतु सरकार हमारी पेंशन बहाली की मांग में गंभीर दिखाई नहीं दे रही है।

प्रदेश प्रभारी विक्रम रावत ने जोशीले अंदाज में कहा कि कर्मचारियों की शक्ति बहुत बड़ी है और कर्मचारी सरकार बदलने की हैसियत रखते हैं 1 अक्टूबर को देहरादून में सरकार से पुरानी पेंशन बहाली हेतु एफिडेविट लिया जाएगा,प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा की नई पेंशन एक छलावा है हमें पुरानी पेंशन के सिवाय कुछ भी मंजूर नहीं है। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश सैनी ने कर्मचारियों को पेंशन के नाम पर एक बार मत देने की दमदार बात कही,

इस मौके पर हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉ0 नवीन सैनी ने मोर्चे द्वारा अब तक किये गए आंदोलनों को संक्षेप में बताया, इस अवसर पर अवधेश सेमवाल (प्रदेश IT प्रभारी) मक्खन लाल शाह(जिला अध्यक्ष देहरादून) अरुण सिंह व संजय सालार (सचिव व अध्यक्ष रेलवे संघ) जितेंद्र सिंह (अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक एसोशिएशन) मांगेराम मौर्य(जिला संयोजक) प्रवीण जटराना(जिला उपाध्यक्ष) ,सतीश सैनी,अजय सैनी, संदीप कपिल (संरक्षक ब्लाक बहादराबाद) लालसिंह (संगठन मंत्री) मनोज सैनी (ब्लाक अध्यक्ष लक्सर) अमरीश चौहान(प्रभारी बहादराबाद) जगपाल सिंह, सुशील चौधरी,राजेश सैनी,बबीता रानी, (प्रान्त अध्यक्ष महिला) दीपा कौशिक, डॉ0 आबिदा (उच्च शिक्षा) संदीप शर्मा (जिला मंत्री) विवेक सैनी (जिला प्रभारी)आदेश सैनी, जितेन्द्र चौधरी,संदीप सिंह (ब्लाक अध्यक्ष बहादराबाद), विपिन सैनी, गजेंद्र सिंह, अश्वनी शर्मा, सुशील कुमार,पंकज कुमार, समेत कई विभागों के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS