रोटरी सेंट्रल क्लब रुड़की ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 में छात्र छात्राओं के मध्य कला प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के विषय 15अगस्त, राखी और बरसात रहा जिसमे बच्चो ने उत्साहपूर्वक अपनी कला की प्रतिभा दिखाई। तारकेश्वर प्रथम, आफरीन द्वितीय और दीपा तृतीया स्थान पर रही। इन छात्रों को ट्रॉफी देकर इनको सम्मानित किया गया। सभी छात्रों को ड्राइंग कॉपी, कलर, पेंसिल, इरेजर, समोसा, केला,और फ्रूटी वितरित की गई।
क्लब की फर्स्ट लेडी सविता सिंह, रो नीता मित्तल, अंजलि गर्ग और सचिव प्रीति अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी ने क्लब सदस्यो का आभार जताया और कहा की भविष्य में रोटरी के द्वारा ऐसे कार्यक्रम किए जाते रहने से बच्चो में प्रतिभा का निखार आता है उत्साह पैदा होता है।