Latest Update

हरिद्वार पुलिस ने PCR (पुलिस कस्टडी रिमांड) का उठाया फायदा*

*हरिद्वार पुलिस ने PCR (पुलिस कस्टडी रिमांड) का उठाया फायदा*

*जेल से बाहर लाए गए मुल्जिम की निशांदेही पर लूटी गयी बाइक बरामद* 

*पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वांछित अभियुक्त ने किया था आत्मसमर्पण*

*कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में चाकू की नोक पर बाइक लूट का है मामला*

*विवेचक ने माननीय न्यायालय से PCR सम्बन्धी आदेश किया था हासिल*

*साथी को चाकू के साथ पहले ही जेल भेज चुकी है हरिद्वार पुलिस*

*कोतवाली गंगनहर* 

शान्ति विहार सुनहरा रोड रुडकी निवासी युवक से घर के बाहर चाकू के नोट पर बाइक लूटने संबंधी प्रकरण में पुलिस टीम ने PCR में जेल से बाहर लाए गए वांछित अभियुक्त शादाब की निशांदेही पर लूटी मोटर साईकिल स्पलेण्डर को इब्राहिमपुर आम के बाग के बीच में बने खण्डहर से बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

दिनांक- 17.08.2023 को घटित उक्त वारदात के सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने एक साथी अभियुक्त सादिक उर्फ सोनू को नाजायज चाकू बरामद कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।  

संलिप्तता प्रकाश में आने पर गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी से अजीज आकर अभियुक्त शादाब ने दिनांक-29.08.2023 माननीय न्यायालय रूड़की में आत्मसमर्पण किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। 

आत्मसमर्पण की जानकारी मिलते ही विवेचक ने मुकदमें में अधूरी बरामदगी का हवाला देकर पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की गई थी जिसे स्वीकार करते हुए न्यायालय द्वारा आदेश जारी करने पर पुलिस टीम द्वारा PCR लिया गया था। 

*मु0अ0सं0- 484/2023 धारा 392 भादवि*

*नाम पता PCR अभियुक्त* 

1- शादाब पुत्र रिफाकत उर्फ लियाकत निवासी ग्राम माधोपुर कोतवाली गंगनहर

*बरामदगी-* 

1- मोटर साईकिल स्पलेण्डर 

*पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 सुभाष चन्द्र 

2- का0 रणवीर सिंह

3- का0 अजय बिष्ट

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS