Latest Update

समाज उत्थान न्यास संस्था करेगी प्रतिभाओं को सम्मानित,20 अगस्त को नारायणी वाटिका फरुखनगर में होगा समारोह

गुरुग्राम। समाज उत्थान न्यास संस्था द्वारा गत वर्षों की भांति इस बार भी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। वर्ष 2023 में 10वीं और 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए संस्था की मीटिंग जिला कार्यालय में की गयी।संस्था के चेयरमैन नरेश सैनी ने बताया कि पिछली बार के प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन के बाद इस बार भी बच्चों में उत्साह नजर आ रहा है। इस बार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 अगस्त 2023 को नारायणी वाटिका फरुखनगर में किया जाएगा। कार्यक्रम सम्बन्धी सभी कार्यों की रूप-रेखा बना ली गयी है। कार्यक्रम के प्रचार के लिए संस्था के पदाधिकारियों की एक टीम ने गुडग़ांव गांव, अशोक विहार, सुल्तानपुर, फरुखनगर, जाटोला और कारोला का दौरा किया। ज्यादा से ज्यादा बच्चों का डाटा एकत्रित करके वाट्सअप या ईमेल के जरिये भेजने को कहा गया।
समाज उत्थान न्यास के संरक्षक बीरबल सैनी ने कहा कि समाज के बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम किये जाने चाहिए। समाज उत्थान न्यास संस्था का यही प्रयास है कि प्रतिभावान बच्चों को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लोगों, बच्चों की भागीदारी के लिए सूबे सिंह, बुधरामजी, महावीर सिंह, हितेश, गगनदीप, कुलवंत, गौतम, महेंद्र सिंह, विकास, जयप्रकाश को भेजा गया। फरुखनगर में बीरबल चेयरमैन नारायणी वाटिका, सुल्तानपुर गांव में नरेंद्र कुमार, कारोला गांव प्रधान जयवीर, नेशनल कोच सीमा, गुडग़ांव गांव प्रधान कृष्ण गोपाल, ओमप्रकाश, जाटोला में प्रधान मास्टर देवेंद्र सैनी, प्रधान अशोक, मौजाबाद कृष्ण, रामकिशन, जैतपुर में हरेंद्र, बस्तपुर में सुन्दर पाल, नानुंकला में जोगिंदर, सांपका में हेमराज, सरपंच हंसराज, वजीराबाद में सतीश, हयातपुर में गुलाटी, चोखर की ढाणी में देवेंद्र, नरेड़ा में जेपी सैनी, भोंड़ाकलां में फूल सिंह, हरीश, लख्मी चंद, डॉक्टर सुरेश सोहना में प्रधान ओपी, नरेश चेयरमैन, बाल भारती विद्या मंदिर स्कूल, रूप चंद, बादशाहपुर में प्रवीन, हेलीमंडी में बृजमोहन, अमीरचंद गढ़ी हरसरू में नानक चंद, पटौदी में प्रधान प्रहलाद, कृष्ण ने लोगों को इस कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS