दिनांक 29-07-2023 से 30-7-2023 तक श्री राम तीर्थ आश्रम मसूरी रोड देहरादून में विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड प्रांत की प्रांत बैठक आहूत की गयी।बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री श्री कोटेश्वर जी, क्षेत्र संगठन मंत्री श्री सोहन जी उपस्थित रहे। संगठन को गति देने के लिए रुड़की जिला की दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका कुमारी हिमानी सैनी को केन्द्रीय व प्रांतीय निर्णायक समिति द्वारा विद्यार्थी परिषद की प्रांत प्रमुख मनोनीत किया गया है। कुमारी हिमांशी सैनी दुर्गा वाहिनी उत्तराखंड प्रांत प्रशिक्षण वर्ग की विगत आठ वर्षों से मुख्य शिक्षिका का महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन भी कर रही है। कुमारी हिमानी सैनी पी एच डी की अंतिम वर्ष की छात्रा है और रुड़की के विख्यात भजन गायक, श्री सुंदरकांड पाठ के ज्ञाता प्रांत सत्संग प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड प्रांत की सुपुत्री है।