हरमिलाप धर्मशाला में चल रही भव्य श्री राम कथा की अमृत वर्षा में पांचवे दिन भगवान श्री राम के जन्म का मनमोहक दृश्य व्यास जी श्री ओम जी वैदिक जी द्वारा श्रद्धालुओं को सुनाया गया। आज मुख्य पूजा के यजमान श्रीमान कमल चावला उनकी धर्मपत्नी रुचि चावला श्रीमान घनश्याम भटेजा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमान राजेंद्र सैनी एवं उनकी धर्मपत्नी तथा डॉक्टर अनिल वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरिद्वार सांसद डॉ रमेश निशंक पोखरियाल ने भगवान राम के चरित्र के विषय में अपना पक्ष रखा समर्थ भारत न्यूज एवम् आयोजन करताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। आज की राम कथा मैं श्रद्धालुओं के अंदर एक अलग ही आनंद और उल्लास दिखाई दिया मात्र शक्तियां राम जन्म के समय झूम कर नाच उठी। श्री राम के बाल रूप में आचार्य चेतन शर्मा के सुपुत्र का आगमन हुआ। आज के प्रसाद की व्यवस्था चावला ट्रेडर्स की ओर से की गई।





