दिनांक 21.06.2023 को राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रूडकी के सभागार में श्री अनसूया प्रसाद, निदेशक डाक सेवाये उत्तराखंड परिमंडल की अध्यक्षता में डाक निर्यात केंद्र के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डाक निर्यात केंद्र रूडकी क्षेत्र के 36 निर्यातको ने प्रतिभाग किया | वर्तमान में रूडकी क्षेत्रान्तर्गत 36 निर्यातक डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से अपने वस्तुओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निर्यात कर रहे हैं। बैठक में निर्यातकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी | साथ ही निर्यातकों द्वारा डाक निर्यात केंद्र की सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु विभिन्न सुझाव भी दिए गये | निदेशक महोदय द्वारा निर्यातकों को समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया | वर्तमान में उत्तराखण्ड परिमण्डल के तहत दो डाकघरों द्वारा डाक निर्यात केंद्र संचालित किये जा रहे है भविष्य में 17 नए डाक निर्यात केंद्र खुलने प्रस्तावित है। बैठक में श्री जे एस बिष्ट प्रवर अधीक्षक डाकघर देहरादून मंडल, श्री बी.पी. थपलियाल सहायक अधीक्षक डाकघर (बी.डी.) उत्तराखंड परिमण्डल, श्री राजीव कुमार सहायक अधीक्षक डाकघर रूडकी, श्री अंकुश भट्ट परिवाद निरीक्षक देहरादून मंडल, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री अरविन्द कश्यप आदि मौजूद रहे |
