
भारत विकास परिषद *अविरल गंगा शाखा रुड़की* ने पर्यावरण दिवस पर रेलवे विश्राम गृह के बाहर पटरी पर रुड़की श्रीमती सुगंध जैन ने शाखा का परिचय देते हुए सभी सदस्यो के साथ वंदे मातरम् गीत गाकर कार्यक्रम शुरू किया।शाखा सचिव प्रीति अग्रवाल ने फल और सब्जी विक्रेताओं को पर्यावरण के बारे में बताया और पर्यावरण थीम *बीट प्लास्टिक* के अंतर्गत प्लास्टिक, पन्नी आदि सिंगल यूज नही करने और उनके नुकसान को बताया।पर्यावरण को कैसे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त करना है उनको और आस_पास के स्थानीय निवासियों को भी पर्यावरण संबंधी उपयोगी जानकारी दी।शाखा संरक्षक प्रदीप वधावन जी,कोषाध्यक्ष संजय कालरा जी, अरुणा मित्तल, कुमुद राय, श्री राघव राय जी,वर्णित अग्रवाल आदि सभी सदस्यो ने रेहड़ी वालों को धूप से बचने के लिए बड़े अंब्रेला बांटे।।।