
सीनियर रग्बी टीम पुणे के लिए रुड़की से रवाना हुई
9और 10 जून को पुणे में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तराखंड रग्बी टीम रवाना हो गई है उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी जी और पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी डॉक्टर सोमदत्त सैनी जी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी के अनुसार उत्तराखंड रग्बी टीम इस प्रकार हैं :- निधि पवार(कप्तान),यामिनी , शीतल सैनी, सोनाली, राधिका , दीपाक्षी मिश्रा, रीतू, फातिमा,निकिता राणा, स्वेता राणा, हिमांती, मुस्कान,

कोच- आयुष सैनी ,मैनेजर- अनिशा खुराल
