
जूनियर रग्बी टीम पुणे के लिए रुड़की से रवाना हुई
5 और 6 जून को पुणे में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तराखंड रग्बी टीम रवाना हो गई है निर्मल पब्लिक स्कूल के पीटीआई टीचर दिनेश प्रसाद पनियाल जी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी के अनुसार उत्तराखंड रग्बी टीम इस प्रकार हैं :- महक चौहान (कप्तान), सलोनी कुमारी, सब्रिन , स्नेहा कश्यप, सज्जी, इशा थापा, दिया चौहान , इशा, वंशिका, खुशी चौहान, प्राची तोमर, वंशिका

कोच,आकाश सिंह, मैनेजर- प्रतीक्षा चौहान
