Latest Update

नगर निगम के सफाई कर्मी अब नजर आएंगे नए लुक में,मेयर ने दी ड्रेस

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम सभागार में निगम के सफाई कर्मियों को ड्रेस वितरित की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम के सभी कर्मचारियों को यह ड्रेस दिए जाने से इनकी नगर में एक अलग पहचान होगी।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निगम के सफाई कर्मियों के लिए प्रतिवर्ष उनकी सुरक्षा कवच हेतु जूते,मास्क,ग्लब्स व अन्य प्रकार की वस्तुएं दी जाती रही है,ताकि उन्हें काम करने में आसानी हो एवं उनके साथ होने वाली अप्रिय घटना से भी उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सफाई कर्मी हमारे हीरो हैं,जो पूरे दिन नगर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं,वहीं दूसरी ओर मेयर गौरव गोयल द्वारा नगर निगम में लगाए गए प्याऊ को भी नगर की जनता को समर्पित किया गया,जिससे निगम कर्मचारियों को ही नहीं,बल्कि यहां आने वाले नगरवासियों को भी भीषण गर्मी के मौसम में शीतल जल पीने की सुविधा मिलेगी।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,राजीव भटनागर,मोहम्मद अजहर,आयुष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज