
बताते चलें आज से लगभग एक महीना पहले समर्थ भारत न्यूज़ के पोर्टल द्वारा एक अपील की गई थी जिसमें आदर्श नगर क्षेत्र के अंतर्गत 1 गाय माता बहुत ही दयनीय स्थिति में थी । समर्थ भारत न्यूज़ द्वारा रुड़की शहर की जनता एवं गौशालाओं से अपील की गई थी गाय माता का अगर हो सके तो संरक्षण ले ले और सुचारू रूप से उपचार करा कर इनको नया जीवन प्रदान किया जाए समर्थ भारत न्यूज़ पोर्टल की अपील का असर भी हुआ और सिविल लाइंस रुड़की निवासी लवी त्यागी जी द्वारा गौमाता को खोज कर अपने निवास स्थान पर गौ माता की सेवा की गई एवं उपचार कराया गया इसके फलस्वरूप आज गौ माता की स्थिति बहुत ही अच्छी और सुगम है। समर्थ भारत न्यूज़ रुड़की शहर में रहने वाले ऐसे सभी संभ्रांत निवासियों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता है। जो हमारे पोर्टल की न्यूज़ को ध्यान से पढ़ते हैं और संज्ञान में भी लेते हैं। श्रीमान लवी त्यागी जी द्वारा उठाए गए इस साहसिक कदम को समर्थ भारत न्यूज़ नमन करती है।
धन्यवाद ।
