भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी मंडल युवा मोर्चा के रुड़की के अध्यक्ष कुनाल सचदेवा को जिला प्रभारी आदित्य चौहान की सहमति से पार्टी ने नई जिम्मेदारी देते हुए जिला आईटी विभाग के सह संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया। अभी कुछ ही समय पहले एक कार्यक्रम के अंतर्गत समर्थ भारत न्यूज़ के द्वारा कुनाल सचदेवा से पूछे गए सवाल में उन्होंने अपने आप को पार्टी का निष्ठावान एवं सच्चा सिपाही बताया था। आज इसी का परिणाम कुणाल सचदेवा को प्राप्त हुआ और उनको जिला आईटी विभाग का सह संयोजक बनाया गया।




























