Latest Update

आईपीएल में जलवा बिखेर कर घर पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल का विधायक प्रदीप बत्रा ने किया स्वागत

रुड़की। आज शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेर घर लौटे क्रिकेटर आकाश मधवाल को उनके घर पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि आकाश ने पूरे रुड़की का नाम रोशन किया है,उन्होंने मुंबई इण्डियन की टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई इसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाये कम है।इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर संजय सिंह भी मौजूद रहे। आपको बता दें आकाश का घर रुड़की के ढंढेरा में हैं. आकाश के घर लौटने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया है. सबसे पहले उन्होंने घर पहुंच मां का आशीर्वाद लिया. इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे आकाश मधवाल कल अपने घर ढंढेरा पहुंचे. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके कोच अवतार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर आकाश को बधाई दी. उनका कहना है कि आकाश ने इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. आने वाले समय में वो टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे.बता दें कि रुड़की निवासी आकाश मधवाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल रहे थे. इस दौरान लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ 3.3 ओवर में 5 रन देकर उन्होंने 5 विकेट झटके और आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS