
निर्जला एकादशी के अवसर पर रुड़की के विभिन्न स्थानों पर मीठी शरबत का वितरण किया गया इस अवसर पर गौशाला रुड़की में मीठी शरबत का वितरण किया गया इस अवसर पर गौशाला समिति के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, HM कपूर, प्रवीण संधू,इंद्र प्रधान, सुरेश आनंद, पंजाबी सभा महिला अध्यक्षा पूजा नंदा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज गंदा, मनोज गोयल, प्रवीण सब्बरवाल, समीर गांधी, पवन सचदेवा आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि गौशाला में हर वर्ष मीठी सरबत का वितरण किया जाता है, प्रवीण संधू ने कहा कि निर्जला एकादशी के दिन सभी के अच्छे स्वास्थ्य सुखद जीवन की कामना की जाती है पूजा नंदा ने कहा कि निर्जला एकादशी के दिन व्रत रखने पूजा और दान करने से जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है, इसके अतिरिक्त चाव मंडी में मातेश्वरी सेवा समिति ,हर्मिलाप धर्मशाला समिति की ओर से भी शरबत वितरण किया गया जिसमें नितिन गोयल ,सतपाल अरोड़ा,गगन अरोरा , आदि उपस्थित रहे