
ब्राह्मण समाज, रुड़की की ओर से 7 मई 2023 को *भगवान श्री परशुराम जी* की जो भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई थी उसकी एक *समीक्षा एवं आय- व्यय बैठक* आचार्य पंडित रमेश सेमवाल जी के निजी निवास *आचार्यकुलम* में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता आचार्य पंडित रमेश सेमवाल जी ने की एवं संचालन शोभा यात्रा के सह संयोजक पंडित राहुल शर्मा जी ने किया।बैठक में शोभा यात्रा के संयोजक पंडित सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि इस बार की शोभायात्रा ने पिछली सभी शोभायात्राओं के रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं अबकी बार की शोभायात्रा में युवा वर्ग एवं मातृशक्ति नहीं अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इतिहास रचा है।इस अवसर पर भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि संयोजक समिति के अथक प्रयासों का ही फल है कि भगवान परशुराम शोभायात्रा भव्य एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई।इस अवसर पर जनपदीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है जब अपने धर्म के प्रति और अधिक जागृति लानी होगी।इस अवसर पर संरक्षक ऋषि पाल शर्मा जी ने कहा कि भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा में सभी सनातनीयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह गर्व का विषय है।
इस अवसर पर पंडित रमेश सेमवाल जी ने कहा कि हमारे भगवान श्री परशुराम जी सभी के आराध्य देव हैं सभी सनातनीयो के भगवान है हम सबको अपने देवी – देवताओं की पूजा अर्चना करनी चाहिए एवं सम्मान करना चाहिए।इस अवसर पर पूर्व सभासद राजकुमार दुखी, आचार्य सचिन शर्मा, महिलाओं के अध्यक्ष श्रीमती दीपक कौशिक, सतीश शर्मा, सतीश कौशल, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, रामानंद शर्मा, संरक्षक अरुण शर्मा महामंत्री, अनुज शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।