
राज्यसभा सांसद के पत्र पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रुड़की में स्टॉपेज को लेकर अनुमति मिल गई है। इससे शहर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उस दिन रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।25 मई को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना राज्यसभा सदस्य डॉ कल्पना सैनी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस समेत वह कई अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए पिछले दिनों रेल मंत्री से मिली थी। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वंदे भारत ट्रेन का रुड़की में स्टॉपेज किए जाने की मांग की थी। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहमति दी है। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने बताया कि रुड़की रेलवे स्टेशन अमृत योजना में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला स्टेशन है और इस ट्रेन का ठहराव होने से शहर और आसपास के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही कुछ अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 मई को होने वाले कार्यक्रम में वह स्वयं भी शामिल होंगी।