
*कोतवाली* – रुड़की
*दिनांक* 12.05.2023
………………………………………….

*रुड़की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 01 वारन्टी को किया गिरफ्तार*

===========================

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक़ जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शत प्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में आज दिनांक 12.05.2023 को रुड़की पुलिस के द्वारा माननीय न्यायालय में पेश न होने वाले 01 वारन्टी *शादाब हांडा पुत्र जीशान निवासी बंदा रोड कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार* S.T. नम्बर 32/22 धारा 8/21 NDPS. Act को मा0 न्यायालय के आदेश पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया । वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*वारंटी के नाम* –

1- शादाब हांडा पुत्र जीशान निवासी बंदा रोड कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार ।
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 बारु सिह चौहान- कोतवाली रुड़की

2. कानि0 विकास त्यागी – कोतवाली रुड़की