बताते चलें रुड़की में नजूल की भूमि पर इस समय धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी क्रम में आज एक अधिवक्ता द्वारा रुड़की जे एम को एक ज्ञापन के द्वारा सूचित किया गया कि रुड़की में सिविल लाइंस स्थित नजूल की भूमि पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है। और इस निर्माण कार्य को करने के लिए स्वामी द्वारा चारों तरफ से फ्लेक्स बोर्ड द्वारा क्षेत्र को बंद करा कर यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है।


संबंधित विभाग इस विषय में क्या कर रहा है यह तो विभाग ही जाने परंतु अगर देखा जाए तो इस समय रुड़की के अंदर बहुत से ऐसे निर्माण कार्य चल रहे हैं जोकि पूर्ण रूप से अवैध है अब देखते हैं अधिवक्ता के द्वारा ज्ञापन देने के पश्चात संबंधित विभाग किस प्रकार से कार्यवाही करता है। हालांकि रुड़की जे एम अभिनव शाह द्वारा अधिवक्ता को आश्वासन दिया गया है की इसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में पटियाला लस्सी के सामने स्टेट बैंक के एटीएम के ऊपर सुदर्शन प्लाजा के ठीक बराबर में भी निर्माण का कार्य चल रहा है। तथा वुडलैंड के शोरूम के बराबर मैं एक निर्माण कार्य पूर्ण रूप से नक्शे के विपरीत बनाया गया बताया जाता है जिसका नोटिस भी जारी किया जा चुका है परंतु फिर भी वह निर्माण कार्य चोरी-छिपे धड़ल्ले से किया जा रहा है इसी क्रम में रामनगर में एक डॉक्टर के द्वारा बेसमेंट का कार्य किया जा रहा है जो कि मानक के एकदम विपरीत है परंतु इतना सब होने के बाद भी विभाग किसी भी कार्यवाही को करता दिखाई नहीं दे रहा है आम जनता अगर छोटा-मोटा निर्माण कार्य भी करती है तो तुरंत एक्शन ले लिया जाता है। लेकिन यह सब जो इतने बड़े निर्माण इस समय रुड़की के अंदर चल रहे हैं किसकी शह पर चल रहे हैं यह तो विभाग या विभाग के अधिकारी ही सही बता सकते हैं।




