रुड़की। रुड़की पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का भाजपा कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया । स्वागत करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,डॉ बीएल अग्रवाल, विकास पाल समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे ।इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा की उनकी सरकार गरीबों और मजदूर तबके के उत्थान के लिए बेहद गंभीर है। इसीलिए सरकार ने गरीबों के लिए राशन में चीनी और नमक देने का निर्णय लिया है । जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। उन्होंने कहा की दो किलो चीनी एक किलो नमक प्रदेश के राशनकार्ड धारकों को आसानी से उपलब्ध हो सके । इसके लिए प्रस्ताव विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया हैं। ।उन्होंने कहा की राशन डीलरो के प्रति भी सरकार बेहद गंभीर है। प्रदेश के राशन डीलर को भी एक किलो पर एक रूपए का लाभांश मिले इसके भी विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। जल्द ही सरकार कैबिनेट में इस पर निर्णय लेगी। रेखा आर्य ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की जहां जहां आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं या आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा केंद्र पर किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है सरकार उस का भी संज्ञान लेगी। आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चो की संख्या के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल,पंकज नंदा, जे पी शर्मा,ठाकुर चंदन सिंह,सतीश सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।