Latest Update

खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात नीरज , मुठभेड़ में हुआ घायल 

खानपुर। जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग अभियान के क्रम एसएसपी अजय सिंह हरिद्वार के द्वारा दिये गये कड़े निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा शाम को चौकी गोवर्धनपुर क्षेत्र में ब्राहमणवाला पुलिया के पास वाहन चैकिंग के दौरान बाईक सवार दो व्यक्तियों को रोका गया तो उक्त अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी तथा फायरिंग कर मोटर साईकिल को वापस मोडकर खानपुर की तरफ कच्ची सडक (चकरोड) की ओर भागे, घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर बदमाशो का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर जाकर दोनो बदमाशो द्वारा पुनः पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी तथा मोटरसाइकिल को चकरोड पर छोडकर दोनो बदमाश गन्ने के खेतों मे छिप गये, जिसके बाद पुलिस द्वारा चारों ओर से बदमाशों को घेरते हुए बदमाशो को आत्मसमर्पण हेतु विवश किया गया।थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा आत्मरक्षा हेतु जबाबी फायरिंग किया गया, जब फायरिंग की आवाज आनी बंद हो गयी तथा अभियुक्त द्वारा आत्मसमर्पण हेतु कहने पर मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में गन्ने के खेत के बीच मे बैठा था सावधानी पूर्वक अभियुक्त को हिरासत में लेते हुये उसके जीवन मरण की स्थिति को देखते हुए नियमानुसार चिकित्सालय रुड़की दाखिल किया गया। जिसपर देर रात्रि एसएसपी हरिद्वार द्वारा रुड़की अस्पताल पहुंचकर उपस्थित पुलिस अधिकारियों से घटना की विस्तृत में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए पूछताछ की जिसमें अभियुक्त नीरज पुत्र धीर सिह निवासी ककराला थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 द्वारा कबूल किया गया कि वह अपने अन्य साथी तालिब पुत्र महबूब निवासी ककराला थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश , मोहित के साथ मिलकर सुनसान सड़क पर वाहन सवारों को तमंचे व आपराधिक बलपूर्वक अवैध वसूली करते हैं, लगभग 7-8 दिन पहले एक दम्पत्ति जो अपनी मोटर साइकिल से लक्सर से गोवर्धनपुर के पास अपने घर जा रहे थे जिनको तमंचा दिखाकर कुछ पैसे व सोने के बाली लूट ली थी। आज मोहित हमारे साथ नहीं आया क्योकिं उसका वीडियों तमंचे के साथ वायरल होने पर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आज मैं व मेरा साथी तालिब लूट करने घर से निकले थे, तो पुलिस द्वारा हम लोगों को रोका गया तो हमारे द्वार पुलिस टीम पर फायर किया गया। उपरोक्त आधार पर थाना खानपुर पर उक्त अभियुक्त के विरुध्द नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS