रूड़की। ब्लॉक सभागार,में बाल विकास परियोजना रुड़की शहर के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम 2023 का समापन किया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा 3 बच्चो का अन्नप्राशन और 4 महिलाओं की गोद भराई की गई।

और 5 नई जन्मी कन्या को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया।और एक बालिका का जन्म उत्सव मनाया गया। श्री अन्न (मोटे अनाज ) की थीम पर किशोरियों द्वारा मोटे अनाज से संबंधित ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया गया।जिसमें फर्स्ट, सेकंड व थर्ड स्थान पर रही किशोरियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी, संदीप अरोड़ा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

पोषण पर जागरूकता हेतु हेल्दी बेबी शो का आयोजन भी कराया गया।जिसमें जिन बच्चों की लंबाई , वजन और टीकाकरण पूर्ण पाया गया व नाखून कटे पाए गए व स्वच्छ और साफ-सुथरी वेशभूषा में पाए गए उनको भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों एवं बच्चों के माता-पिता को मोटे अनाज को अपने आहार में सेवन करने संबंधी और नंदा गौरा , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री बाल पालाश योजना, आंचल अमृत योजना इत्यादि के बारे में जरूरी जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप कुमार अरोड़ा द्वारा दी गई।

आंगनवाड़ी द्वारा मोटे अनाज से संबंधित व्यंजन बनाकर प्रदर्शित किए गए तथा मोटे अनाज से सम्बन्धित बैनर पोस्टर भी लगाए गए जिसके माध्यम से उपस्थित लाभार्थी जनों को मोटे अनाज की पौष्टिकता के बारे में बताया गया। क्षेत्रीय जन और खंड विकास अधिकारी द्वारा सभी खाद्य पदार्थों और कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और और खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से जनता में अनाज के प्रति जागरूकता फैलेगी और सभी को अपनी जीवन शैली में इसी प्रकार का सुपाच्य भोजन ही लेना चाहिए।और कुपोषण को दूर भगाने में सहयोग करना चाहिए।कार्यक्रम में बच्चों का वजन और लंबाई भी ली गई।और सभी माता पिता को अपने बच्चो का समय से टीकाकरण और वजन कराने और स्वच्छता हेतु बताया गया ।कार्यक्रम में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम और विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलवाने का कार्य करने वाली 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाए और सुपरवाइजर गीता भंडारी और आंचल चौधरी और लाभार्थी वर्ग उपस्थित रहे।




