रुड़की। सरकार के कार्यक्रम एक साल नई मिसाल के अंतर्गत स्पोर्ट्स एकेडमी गुरुकुल नारसन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। यहां पर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण भी किया गया और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल उपलब्धि भरा रहा है। इस 1 साल के भीतर सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं । जिसमें महिलाओं और राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण दिया गया है। नकल माफिया पर अंकुश कसने के लिए नकल विरोधी कानून बनाया गया है । यह कानून इतना ठोस और प्रभावी बनाया गया है कि अब आगे से किसी भी परीक्षा में नकल नहीं हो सकेगी। राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने कहा है कि सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए तमाम अच्छी योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । भाजपा संगठन जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि आमजन को सुविधा पास लगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी दूर-दराज के गांव में जाकर जन समस्याएं सुन रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में आमजन की सुनवाई हो रही है। इसीलिए सभी वर्ग के लोग सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों से खुश है।इस अवसर पर भाजपा रुड़की जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा है कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आम जनता को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा है। हाईकमान के दिशा निर्देश पर कार्य किया जा रहा है और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ आम जनता को मिले प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता 24 घंटे सक्रिय हैं। संगठन के काफी लोग पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। इसका लाभ सीधे तौर पर आम जनता को पहुंच रहा है। उन्होंने कहा है कि सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसका आम व्यक्ति को काफी फायदा हो रहा है। सभी शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। और अपनी बात अधिकारियों के सामने रख रहे हैं । सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का से लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं नारसन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र कुमार ने कहा कि ब्लॉक द्वारा जो भी योजनाएं वकार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उनका सीधा लाभ ग्रामीण को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि ब्लाक के सभी अधिकारी- कर्मचारी को कहा गया है कि किसी भी फरियादी को निराश न होने दिया जाए। उसकी जो भी बात हो उसे सुना जाए और यदि कोई समस्या है उसका समाधान किया जाए। भाजपा नेता कविंद्र कुमार ने बताया कि आज के कार्यक्रम में भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के अलावा जिला पंचायत सदस्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष,पंचायत प्रतिनिधि व तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उनके द्वारा सरकार द्वारा दी जाने वाली लक्ष्मी किट एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मंगलौर के बच्चों को उनके द्वारा वेस्ट सामान से बनाए गए सजावटी सामान की प्रदर्शनी देखकर मन प्रसन्न हुआ तथा बच्चों को 11 सौ रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को दिनेश पवार, जिला पंचायत सदस्य अंशुल चौधरी आदि भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया।
धामी सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल उपलब्ध भरा रहा: डॉ कल्पना,सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित,सुनी गई फरियादियों की समस्या और दी गई योजनाओं की जानकारी




