Latest Update

दिनेश पंवार बने अधिवक्ता परिषद रुड़की के अध्यक्ष

रुड़की। अधिवक्ता परिषद,उत्तरांचल बैठक आहूत की गयी जिसमें बैठक में रुड़की नगर की इकाई का विस्तार किया गया। लोगों को सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने की बात पदाधिकारियों द्वारा कही गई। इसके साथ ही कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भारतमाता और भीम राव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और वंदेमातरम के साथ किया गया। बैठक में अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य दीपक भारद्वाज ने प्रदेश नेतृत्व कुछ घोषणाएं की गयी है जिनमें दिनेश पंवार के एडवोकेट को रूडकी नगर ईकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कु० हिमानी बोहरा व रवि मोहन कौशिक को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व अनुज कपिल को हरिद्वार जिले का उपाध्यक्ष बनाया गया है। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष दिनेश पंवार ने अपनी ईकाई की घोषणा करते हुए विनित कुमार को महामंत्री,उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह,अजय गुलाटी,अजय शर्मा को बनाया गया। मंत्री पद पर बबलू गौतम, राकुमार सैनी, जया भट्टाचार्य व एकता सिंह के नाम की घोषणा की गयी। नगर का कोषाध्यक्ष कुश हलान को बनाया गया व सुभाष चंद वर्मा करणेश शर्मा, रितेश पंवार व अखिलेश पंवार को नगर के सदस्य बनाया गया। नगर के संरक्षक के रूप में सुधांशु शर्मा विरेंद्र सिंह, विनोद कुमार अग्रवाल को व न्यायप्रवाह प्रमुख राहुल भारद्वाज को दायित्व सौंपा गया। महिला प्रमुख के रूप के सीमा को जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान विनोद अग्रवाल, दिनेश पंवार, विरेंद्र गर्ग, रवि मोहन कौशिक, दीपक भारद्वाज, संजीव कौशल आदि वक्ताओं ने कहा कि आशा है कि रूड़की की नवीन कार्यकारिणी संगठन को मजबूती प्रदान करेगी। इसके साथ ही संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन का कार्य नए अधिवक्ताओं को कानून की जानकारी देना एवम हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों के बारे में बताना है। इसके साथ ही लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिले इस दिशा में भी कार्य करना है। बैठक का संचालन हिमानी बोहरा ने किया और अपने कार्यकाल मे संगठन के द्वारा किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला। बैठक में हिमानी बोहरा, सीमा, एकता, नवीन शर्मा, संदीप यादव, विनीत, विवेक, वैभव चौहान, आशीष गर्ग, सुधांशु शर्मा, राजीव यादव, विजेंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS