रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष सेठ पाल सिंह द्वारा दीपक कुमार गांव खानमपुर कुर्सेला से कांग्रेस के टिकट पर जिला पंचायत चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी को अपनी पार्टी में शामिल किया गया। और पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया गया। सेठ पाल सिंह द्वारा बताया गया कि दीपक कुमार को पार्टी में जिला अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। तथा इस प्रकार के जमीनी स्तर के लोगों को पार्टी से जोड़ने पर पार्टी को और अधिक बल मिलेगा तथा आने वाले समय में पार्टी मजबूती से आगे कदम बढ़ाते हुए जन जन तक अपनी विचारधारा पहुंचाने में कामयाब रहेगी।
जिला पंचायत चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी को अपनी पार्टी में शामिल किया




