






आज दिनांक 21 जून 2024 को चौधरी भरत सिंह डी ए वी इण्टर काॅलेज झबरेड़ा में 13 जून 2024 से 22 जून 2024 तक चल रहे, एन सी सी , कैंप में तीन दिवसीय चल रहे, सर्वेश गोस्वामी के योग शिविर का आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समापन हुआ । इस मौके पर ( कर्नल श्री रामकृष्णनन रमेश जी ने सर्वेश गोस्वामी का आभार व्यक्त किया। एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्कूल का पूरा स्टाफ़ उपस्थित रहा।
आज सर्वेश गोस्वामी ने चार जगह योग करवाया शिवाजी कोलोनी ढडेरा में धर्मशाला में सुबह 5 बजे से 6 बजे तक।
भाजपा पूर्वी मंडल द्वारा श्री गार्डन आर्दश नगर में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक।
Quadra Institute में सुबह 7:30 से 9 बजे तक।
चौधरी भरत सिंह डी ए वी इण्टर काॅलेज झबरेड़ा में सुबह 10:30 से 11 बजे तक।