




आज बिशमबर सहाय ग्रुप औफ इंस्टिट्यूट संचालित रूप चन्द शर्मा ऐजूकेशन ट्रस्ट रूङकी मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गय।
इस अवसर पर संस्थान की प्रबंधन समिति, अध्यापक – अध्यापिकाएं एवं सभी छात्र छात्राओं ने योग में प्रतिभाग किय।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि आज के वर्तमान युग में योग का महत्व और अधिक बढ़ गया है यदि हम सभी अपने व्यस्त कार्यक्रम में थोड़ा समय योग को देंगे तो ये हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी रहेगा
। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है कि हमारा संस्थान निरंतर योग के कार्यक्रम कराता रहता है जिससे छात्र छात्राओं को बहुत अधिक लाभ पहुँचता है।
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गोरव भूषण शर्मा ने कहा कि छात्र छात्राओं को शारीरिक शिक्षा पर भी ध्यान देने की बहुत अधिक ज़रूरत है यदि हमारा तन और मन स्वस्थ रहेगा तभी हम अपने जीवन के कार्य में सफल रहेंगे और योग हमारे तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर संस्थान के डीन श्री दिवाकर जैन, शाहजेब आलम, माँगा हासन, अंकित, शाहरुख, आशना, सोनी, मानसी, शबनम,आबाद ,निशू,आदी उपस्थित रहे।