Latest Update

विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 0546 रुड़की हरिद्वार द्वारा आज 21 जून 2024 को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

विद्यालय श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 0546 रुड़की हरिद्वार द्वारा आज 21 जून 2024 को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया आज के कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा प्रवक्ता गृह विज्ञान के द्वारा किया गया इस योग दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भारती अग्रवाल जी तथा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा के द्वारा दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बताया गया की 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपील की थी इसके उपरांत अमेरिका ने 123 सदस्यों की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था जिसमें लगभग 35985 लोगों ने और 84 देश के प्रतिनिधियों ने दिल्ली के राजपथ पर योग के विभिन्न 21 आसन किए गए थे कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा द्वारा दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपस्थित स्वयं सेविकाओं को विद्यालय में विभिन्न प्रकार के आसान करवाए गए जिसमें सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, शीर्षासन ,ताड़ासन पांच आसन आदि मुख्य रहे। 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वयंसेवियों का दिशा निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी श्री अनु शर्मा द्वारा किया गया अनु शर्मा के द्वारा यह भी बताया गया की दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि योग से प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ एवं निरोग रह सकता है इससे हमें अनेक बीमारियों से मुक्ति मिलती है हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी यही लक्ष्य है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे यदि वह स्वस्थ और निरोग रहेगा तो वह अधिक से अधिक क्षमता के साथ देश के लिए कार्य कर सकता है अतः हमें अपने प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य को पूर्ण तो करना ही है साथ ही अपने आप को स्वस्थ रखकर निरोगी शरीर भी तैयार करना है छात्राओं को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को योग करने की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भारती अग्रवाल जी ने सभी को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई दी और शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि योग एक स्वस्थ और शांतिमय जीवन शैली की और एक अद्वितीय कदम है योग हमारे शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक तंत्र को संतुलित कर शरीर और मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करता है आज विश्व में अनेकों देश हमारे संस्कृति के महत्व को स्वीकार कर स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को अपना रहे हैं भारत में योग का इतिहास बहुत पुराना है इस योग को पूरे विश्व में जागरूक करने के लिए तथा योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के लिए मैं अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करती हूं।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS