सैनी कावड़ भण्डारे में सोमवार को शिवभक्तों की हुई विशेष सेवा
सैनी कावड सेवा समिति सैनीपुरम शेरपुर रुड़की द्वारा ग्राम ढंढेडी में संचालित 14 वे विशाल निःशुल्क भण्डारे के लगातार पांचवें दिन सुबह से ही पूरा महादेव जाने वाले शिवभक्तों का तांता लगा रहा,भंडारा कोर मंगलौर बाईपास पर स्थित ढंढेडी गांव के म्हाड़ी मन्दिर पर चल रहा है, आज सुबह 4 बजे से नाश्ते में चाय, चना व सोमवार के कारण उपवास वाले कावड़ियों के लिए केला,आम,पेठा व चाय वितरित की गई जिसमे छुटमलपुर से आई समाज की ओम कावड सेवा समिति ने अहम भूमिका निभाई, 10 बजे से भोजन में छोले, दाल,कढ़ी, चावल,खीर व हलवे का वितरण लगातार जारी रहा, भण्डारे स्थल की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण शिवभक्त कावड़ियों का जनसौलब सुबह से ही प्रसाद ग्रहण कर आगे बढ़ रहा है, समिति कावड़ियों हेतु सुबह 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक कावड विश्राम, भोजन प्रसाद,चाय, स्नान, विश्राम, चिकित्सा स्वास्थ्य,एवम रात्रि विश्राम की व्यवस्था बहुत ही व्यवस्थित ढंग से करती है, आयोजको ने बताया कि भंडारा 31 जुलाई दोपहर तक चलेगा, अब तक लगभग 50 हजार कावड़िये भण्डारे से लाभान्वित हो चुके होंगे,आज भण्डारे में सेवा देने वालो में समिति के ऊर्जावान सदस्य विश्वराज सैनी, रविन्द्र सैनी, संजय सैनी, मोहित सैनी, सतीश सैनी,डॉ0 नवीन सैनी, श्रीमती रश्मि सैनी, रविन्द्र सैनी, योगेंद्र सैनी, श्रीमती सिंपल सैनी, संजय सैनी ढंढेडी,मनोज सैनी, श्रीमती उर्वी सैनी,नीरज सैनी, जितेंद्र सैनी, अशोक सैनी, रोमा सैनी,श्रीमती रूपा सैनी एवं आलोक राज सैनी, संदीप सैनी,मदन सैनी जी प्रधान हसनपुर, सूर्यकांत सैनी,आदेश सैनी सम्राट, सौसिंह सैनी, नरेंद्र सैनी,सतीश सैनी,दीपिका सैनी,अजय सैनी, आरव,सूरज,आदि, मयंक,सक्षम सैनी, हरिशंकर सैनी, नीरज सैनी ठेकेदार, नेत्रपाल सैनी,बुलचन्द जी,बिजेंदर सैनी, निर्देश सैनी,आदेश सैनी,संजय सैनी,संजीव सैनी,सोनू सैनी,सुभाष सैनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।