


आज समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की द्वारा निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर एवं कैल्शियम की जांच कराई गई।जिसमे डा0 शशांक तोमर ( सहायक प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक,सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ)द्वारा मरीजों की जांच की गई।जिसमे समर्पण द्वारा आज समर्पण कार्यालय साई मेडिकल सेंटर पर निशुल्क जांच शिविर में बहुत लोगों को लाभ पहुंचाया एवं डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया गया संस्था लगातार सामाजिक कार्य में लगी रहती हैं। लगभग 50 मरीजों ने निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया। सविता सैनी ,नेहा अग्रवाल ,दया सैनी ,अंश कुमार सिंघल, मनीष सिंगल, सुनीता रानी ,निर्मल देवी,संदीप यादव, संजय गोयल, मुकेश सैनी, मनोज मेहरा, फूलचंद , मनोज कुमार ,आरके अग्रवाल, एम के सैनी, सचिन ,अरविंद कुमार, सोनू ,रामेश्वर ,पुष्पा देवी ,संगीता रानी, कुसुम लता गोयल ,कविता धीमान,बृजपाल, आनंद प्रकाश ,रजनीश गोस्वामी, अनीता रानी ,शहनाज, मनीषा, राजकुमार ,राजेश गोयल, आंचल सैनी ,बालेश रानी , इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया संस्था आगे भी स्वास्थ्य कैंप लगाएगी और शहर की जनता के हित में कार्य करेगी समर्पण संस्था का जैसा नाम है वैसे ही वह कार्य कर रही है और करती रहेगj